comscore

Notch-less डिजाइन में लॉन्च हुआ Nubia Z50 Ultra, जानें कैसे काम करता है सेल्फी कैमरा

Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं, जो नेक्स्ट लेवल का एक्सीपिरियंस देने का काम करते हैं। इसमें नॉच लेस डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 07, 2023, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nubia Z50 Ultra में दिया है Notch-less डिस्प्ले।
  • इसके लिए कस्टमाइज 16MP सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया है।
  • यह फोन फुल व्यू एक्सपीरियंस दे सकता है और स्क्रीन के पीछे रहकर सेल्फी भी ले सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में Notch-less डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। अधिकतर स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल, नॉच या कटआउट का इस्तेमाल किया जाता है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है और इसमें क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है। बैक पैनल पर 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120Hz का रिफ्रेस रेट्स मौजूद है। news और पढें: Best Smartphones Under 15000: 15 हजार से कम में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस, देखें लिस्ट

Z50 Ultra के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें कस्टम 16MP का OmniVision OV16E1Q अंडर डिस्प्ले कैमरा फिट गया गया है। यह 2.24μm सुपर लार्ज पिक्सल साइज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में बेहतर पिक्चर क्लिक करने के लिए लाइट ट्रांसमिशन को 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। वीडियो कॉल्स में भी इससे दमदार परफोर्मेंस मिलती है। news और पढें: फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता

रियर कैमरा सेटअप

Nubia Z50 Ultra के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64 Megapixel डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें
Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है।

Nubia Z50 Ultra की कीमत

Nubia Z50 Ultra को चीन में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चारों वेरिएंट के नाम और उसकी कीमत का खुलासा किया गया है।

  • 8 GB RAM + 256 GB storage – 3,999 Yuan (करीब 47,211 रुपये)
  • 12 GB RAM + 256 GB storage – 4,299 Yuan (करीब 50,729 रुपये)
  • 12 GB RAM + 512 GB storage – 4,699 Yuan (~ लगभग 55,475 रुपये)
  • 16 GB RAM + 1 TB storage – 5,999 Yuan (करीब 70,857 रुपये)

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Nubia Z50 Ultra के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें किसी भी तरह का कोई नॉच या पंच होल कटआउट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह फोन 1500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।

Nubia Z50 Ultra की रैम और प्रोसेसर

Nubia Z50 Ultra में दमदार स्पीड के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। उसके साथ 16 GB की LPDDR5x RAM और 1 TB की UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है और उसे चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए 4212mm2 लार्ज वेपोर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।