
Nothing Phone (2a) के बाद से कंपनी ने कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है, जिन्हें अगले साल यानी 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। लोकप्रिय सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। यह स्मार्टफोन Nothing Phone (3) हो सकता है। आइये, Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन (Nothing Upcoming Smartphone) के बारे में डिटेल में जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर Yogesh Brar ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Nothing तीन नए स्मार्टफोन डेवलप कर रहा है। इन तीनों स्मार्टफोम्स को विभिन्न इवेंट के जरिए 2025 के पहले छह महीने के अंदर लॉन्च किया जाएगा। ये इवेंट जनवरी 2025 से लेकर जून, 2025 के बीच आयोजित किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि जनवरी से जून, 2025 तक Nothing के तीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एंट्री ले सकते हैं।
टिप्स्टर ने यह भी कन्फर्म किया है कि ये तीनों स्मार्टफोन्स Nothing ब्रांड के तहत ही आएंगे। इनमें से कोई भी हैंडसेट कंपनी की सब ब्रांड CMF के तहत नहीं पेश किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Carl Pei या Nothing ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सितंबर, 2024 में कंपनी ने एक डेमो वीडियो में डिस्प्ले पेश की थी, जिसे Nothing Phone (3) में दिया जा सकता है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, A059 मॉडल नंबर के साथ Nothing के एक डिवाइस को Geekbench पर स्पॉट किया गया है। यह फोन अपकमिंग Nothing Phone (3) हो सकता है। इस फोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 2,813 और सिंगल कोर में 1,149 पॉइंट्स मिले हैं।
इससे लग रहा है कि स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। उम्मीद है कि कंपनी के अगले साल लॉन्च होने वाले पहले दो फोन्स Nothing Phone (3) और nothing Phone (3) Pro होंगे। बेस मॉडल में 6.5 इंच का डिस्प्ले और प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 पर रन कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language