12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (3a) Pro स्मार्टफोन 4 मार्च को होगा लॉन्च! खास फीचर्स लीक

Nothing Phone (3a) Pro स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस फोन को कंपनी एक वेरिएंट में ला सकती है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 30, 2025, 11:55 AM IST

Nothing Phone (2a) Plus

Nothing मार्च में होने वाले अपने लॉन्च इवेंट में कई डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में Nothing Phone (3a) की डिटेल सामने आई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में Nothinhg Phone (3a) Pro की जानकारी सामने आई है। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone (2a) Plus लॉन्च किया था। हालांकि, इस साल कंपनी प्लस को प्रो से रिप्लेस कर रही है। अपकमिंग स्मार्टफोन के वेरिएंट से लेकर प्रोसेसर तक, कई खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Nothing Phone (3a) Pro Specs

Android Headlines की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें को 4 मार्च, 2025 को होने वाले इवेंट में कंपनी Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।

Nothing Phone (3a) Pro स्मार्टफोन को कंपनी एक ही वेरिएंट में उतार सकती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें ब्लैक और ग्रे शामिल होगा।

इसके पहले आई रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। यही चिपसेट Phone (3a) में मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में टेलीफोटो कैमरा की जगह पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।

Nothing Phone (3a) Specs

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। पहले आई लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 3 SoC के साथ लाएगी। साथ ही, हैंडसेट में टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा।

TRENDING NOW

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द दोनों स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language