
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2025, 05:40 PM (IST)
Nothing Phone 3a Lite फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह Nothing Phone 3a सीरीज का लेटेस्ट और सबसे सस्ता स्मार्टफोन मॉडल हो सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए फोन के इंडिया लॉन्च के संकेत मिले हैं। सिर्फ इंडिया लॉन्च ही नहीं बल्कि फोन के फीचर्स भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में लॉन्च हुए CMF Phone 2 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। ऐसे में दोनों ही फोन के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हो सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने X हैंडल के जरिए Nothing Phone 3a Lite फोन से जुड़ी जानकारी शेयर की है। लीक की मानें, तो यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर A001T के साथ लिस्ट है। यह मॉडल नंबर A001 के समान है, जो कि CMF Phone 2 Pro फोन का मॉडल नंबर है। इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन CMF Phone 2 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
लीक की मानें, तो Nothing Phone 3a Lite को कंपनी सिंगल मॉडल में पेश कर सकती है। इसमें आको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फिलहाल, फोन के फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: Glyph Matrix डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Nothing Phone 3 पर 25,000 से ज्यादा का Discount, ऑफर न करें मिस
यदि फोन CMF Phone 2 Pro के समान हुआ, तो फोन में 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिल सकती है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद हो सकता है।