comscore

Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक

Nothing Phone 3a Lite फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की Nothing Phone 3a सीरीज का लेटेस्ट व किफायती मॉडल होने वाला है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (3a) Lite स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की Nothing Phone 3 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन टीज हो चुके हैं। लीक्स की मानें, तो नथिंग का यह फोन octa-core MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट

Nothing Phone (3a) Lite launch Date

कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में 29 अक्टूबर 1:00 pm GMT (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, यह कंफर्म नहीं है कि फोन इस दिन भारत में भी लॉन्च होगा या नहीं। news और पढें: Flipkart की Diwali Sale आज होगी खत्म, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट


कंपनी ने इस पोस्ट के जरिए फोन को डेडिकेटेड एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है, जिसमें ब्लिंक होता इंडिकेटर देखा जा सकता है। साथ ही इसमें फोन का व्हाइट कलर ऑप्शन देखा जा सकता है।

Nothing Phone 3a Lite Specs

Nothing Phone 3a Lite से जुड़ी फिलहाल ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है। फीचर्स की बात करें, तो कई लीक्स के जरिए फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं। यह फोन octa-core MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें कंपनी Mali-G615 MC2 GPU दे सकती है। साथ ही फोन में 8GB RAM मिल सकती है। इसके अलावा, फोन Android 15 के साथ दस्तक दे सकता है। कंपनी इस फोन में सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज पेश कर सकती है।

लीक की मानें, तो फोन की कीमत Nothing Phone 3a से कम हो सकती है। इस फोन को कंपनी ने मार्च 2025 में लॉन्च किया था। इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये थी।