Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 03:28 PM (IST)
Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की ऑफिशियल झलक और अहम फीचर्स सामने आ चुके हैं। आपको बता दें, भारत से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो ग्लोबल मॉडल 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक
Flipkart पर Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। जैसे कि हमने बताया फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की झलक और कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। और पढें: Nothing Phone 3a Lite फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, नथिंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होने वाला है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ मैक्रो कैमरा व अल्ट्रा-वाइड कैमरा आदि शामिल है। इस फोन के बैक पर भी Glyph Light सपोर्ट मौजूद होगा। कंपनी इस फोन के साथ 2TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज देने वाली है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक
ग्लोबल मॉडल की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।