comscore

Nothing Phone 3a Lite की रैम और प्रोसेसर रिवील, CMF Phone 2 Pro को करेगा रिप्लेस!

Nothing Phone 3a Lite की अहम डिटेल सामने आई है। टिप्सटर का दावा है कि फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आने वाला है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलने की संभावना है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2025, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing ने इस साल की शुरुआत में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को पेश किया। इसके बाद Nothing Phone 3 को ग्लोबल मार्केट में उतारा। अब Nothing Phone 3a Lite को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच टिप्स्टर Debayan Roy ने फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा किया है। इसके साथ चार्जिंग से जुड़ी डिटेल साझा की है। आइए जानते हैं… news और पढें: Flipkart की Diwali Sale कल होगी खत्म होने वाली, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

ऐसा होगा प्रोसेसर ?

टिप्सटर Debayan Roy ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दावा किया कि Nothing Phone 3a Lite आने वाला है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 8 जीबी रैम मिलेगी। यह हैंडसेट CMF Phone 2 Pro और Nothing Phone 3a को रिप्लेस करेगा। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत

गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

टिप्सटर ने आगे बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। इस फोन का मॉडल नंबर A001T है। इसे सिंगल कोर में 1003 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 2925 प्वाइंट मिले हैं।

अन्य स्पेक्स

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि नथिंग के अपकमिंग फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

लॉन्चिंग और कीमत

नथिंग की ओर से अभी तक Nothing Phone 3a Lite की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास होगी। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसे नवंबर के अंत तक पेश किया जाएगा, जिससे बाजार में Realme, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।