comscore

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च! खास फीचर्स लीक

Nothing Phone 3a भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन को BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे बैटरी डिटेल आदि का खुलासा भी हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 07, 2025, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing इस साल तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें Phone (3), Phone (3a) और Phone (3a) Plus शामिल होंगे। कंपनी इन स्मार्टफोन के जरिए मिंड और प्रीमियम दोनों रेंज को कवर करने पर फोकस कर रही है। हाल में Nothing Phone (3a) को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लाइव हो गई है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत

Nothing Phone (3a) India Launch

Nothing Phone (3a) को BIS (Bureau of Indian Standards) और UL Demko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि मॉडल नंबर किस फोन के हैं। 91Mobiles के अनुसार, ये मॉडल Phone (3a) या फिर Phone (3a) Plus हैं। news और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!

फोन के खास स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग में हेमशा की तरह मॉडल नंबर के अलावा और भी कई डिटेल का खुलासा हुआ है। UL Demko लिस्टिंग की मानें तो Nothing Phone (3a) में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। news और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता

रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone (3a) को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। फोन में एक टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। प्लस में पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। कंपनी की मिड रेंज लाइनअप में ऐसा पहली बार होगा।

इसके अलावा, Nothing के Phone (3a) Series के दोनों फोन्स eSIM सपोर्ट के साथ आएंगे। इतना ही नहीं, उम्मीद है कि सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स Qualcomm प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

नथिंग फोन (2a) और (2a) प्लस दोनों को वर्तमान में भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत वाले मिड-रेंज डिवाइस हैं। अगर नथिंग इस स्ट्रेटजी को बनाए रखता है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले मॉडल इसी कीमत के आसपास लॉन्च होंगे। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।