
Nothing Phone (3) कंपनी का बहुचर्चित स्मार्टफोन है, जिसे जुलाई में लॉन्च किया जाना है। इसे बाजार में नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। इससे जुड़ी तमाम लीक्स और रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स का पता चला है। अब इस कड़ी में एक नई लीक सामने आई है। इससे फोन की संभावित कीमत की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
फोन एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Nothing Phone (3) के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 68,320 रुपये रखी जा सकती है। इसके अलावा, फोन को 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल में भी पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 899 डॉलर करीब 76,865 रुपये के आसपास हो सकती है।
नथिंग फोन के पॉपुलर फीचर्स में से एक Glyph लाइट है। हालांकि, अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस बार लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 में लोकप्रिय Glyph LED लाइट नहीं मिलेगी। इसकी जगह Dot Matrix डिजाइन वाली लाइट को जगह दी जाएगी, लेकिन अभी तक इसकी पहली झलक देखने को नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन का फर्स्ट लुक रिवील किया जा सकता है।
हालियां मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 3 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करेगा।
नथिंग फोन 2 को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 38,999 रुपये है। फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। बेहतर वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है।
इस डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4700एमएएच है। इसको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language