18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

50MP+50MP+50MP+50MP कैमरों के साथ आ रहा Nothing Phone 3! फीचर्स-डिजाइन लीक

Nothing Phone 3 फोन के सभी फीचर्स 1 जुलाई लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। लीक में फोन की पहली झलक देखने को मिली है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 23, 2025, 10:42 AM IST

Credit: Gadget_Bits
Credit: Gadget_Bits

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन भारत में 1 जुलाई 2025 को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के ज्यादातर फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो Nothing के फोन में कंपनी 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देने वाली है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। प्रोसेसर की डिटेल कंपनी ऑफिशियली कंफर्म कर चुकी है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 5150mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

@gadget_bits नाम के X हैंडल पर Nothing Phone 3 के सभी फीचर्स लीक किए गए हैं। इस पोस्ट में फोन के रियर टॉप पैनल की तस्वीर भी शेयर की गई है, जो कि थोड़ी ब्लर है। हालांकि, इससे फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। फोन के बैक पर कैमरा सेंसर, LED फ्लैश के साथ Glyph Matrix सिस्टम को जगह दी जा सकती है।

Nothing Phone 3 Leak Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone 3 फोन में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर 3x जूम के साथ मिल सकता है।

TRENDING NOW

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी कंपनी 50MP का फ्रट कैमरा दे सकती है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम कर सकता है। फोन की बैटरी 5150mAh की हो सकती है। इसके साथ कंपनी फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language