Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2025, 08:48 PM (IST)
Motorola Signature स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम फोन हो सकता है। हाल ही में Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने टीजर वीडियो शेयर करके लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट साइट के जरिए फोन से जुड़ी काफी जानकारी सामने आई है। यह फोन Fabric फिनिश रियर पैनल के साथ आने वाला है, जिसमें कंपनी फ्लैट डिस्प्ले व स्लिम बेजल्स देगी। इसके अलावा, फोन में एडवांस कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। यहां जानें डिटेल्सय़ और पढें: Motorola Edge 70: 50MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की पहली सेल आज, मिलेंगी बंडल डील
Motorola ने अपने ऑफिशियल X हैंडस पर एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो के एंड में फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया गया है। Motorola Signature स्मार्टफोन 7 जनवरी 2026 को पेश किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का प्रीमियम फोन होगा, जिसकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
If everything claims to be premium, what actually is?
और पढें: Motorola Edge 70 फोन अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा
What does premium mean to you? Comment below 👇#Motorola #PremiumDeservesItsSignature pic.twitter.com/hUpPlI7mGq
— Motorola India (@motorolaindia) December 28, 2025
Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। फ्लिपकार्ट पर टीज फीचर्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का प्रीमियम फोन होगा। फोन के बैक पर Fabric फिनिश मिलेगा। इसके अलावा, फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाने वाला है, जिसके किनारों पर पतले बेजल्स दिए जाएंगे। कंपनी ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस फोन में एडवांस लेवल वाले कैमरा हार्डवेयर मौजूद होंगे, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। इसके अलावा, फोन में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
Motorola Signature फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का सिंगल कोर स्कोर 2,854 प्वाइट होगा। वहीं, मल्टी-कोर स्कोर 9,411 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के 2 कोर में 3.80GHz स्पीड मिलती है। वहीं, 6 कोर की स्पीड 3.32GHz की है। माना जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही फोन में 16GB RAM मिल सकती है। साथ ही फोन Android 16 के साथ दस्तक दे सकता है। पुरानी लीक की मानें, तो Motorola Signature फोन के साथ कंपनी stylus सपोर्ट भी दे सकती है।