comscore

लॉन्च से पहले Motorola Signature की इमेज लीक, देखने को मिली पहली झलक!

Motorola Signature की इमेज लीक हो गई है। इसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा, इमेज से अन्य प्रोडक्ट के लॉन्च होने का संकेत मिला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 02, 2026, 11:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस बीच प्रमोशनल इमेज सामने आई है। इसमें अपकमिंग स्मार्टफोन की पहली झलक देखी जा सकती है। इससे हैंडसेट का कलर रिवील हुआ है। साथ ही, फोन के साथ लॉन्च होने वाले अन्य डिवाइस का भी पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: Moto X70 Air Pro: लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी लीक, कैमरा और फास्ट चार्जिंग पर होगा फोकस

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि YTECHB की तरफ से एक इमेज शेयर की गई है। इसमें Motorola Signature को ग्रीन कलर में देखा जा सकता है, जिसे Martini Olive नाम मिला है। इसके साथ Stylus भी मिलेगा, जिससे डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा, लीक इमेज से स्मार्टवॉच, ट्रैकिंग डिवाइस और स्पीकर लॉन्च होने का संकेत मला है। इससे माना जा सकता है कि कंपनी इस वक्त केवल फोन ही नहीं बल्कि पूरे प्रोडक्ट इको-सिस्टम को पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। news और पढें: Motorola Signature स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर वीडियो आई सामने

Credit: YTECHB

प्रोसेसर

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला के अपकमिंग फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी जाने की संभावना है। इसमें एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। news और पढें: Motorola Edge 70: 50MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की पहली सेल आज, मिलेंगी बंडल डील

कब होगा लॉन्च ?

Motorola Signature अगले सप्ताह 7 तारीख को भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। इसका मुकाबला बाजार में Xiaomi, Vivo, Oppo और Realme जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।

दिसंबर में लॉन्च हुआ यह फोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने दिसंबर 2025 में Motorola Edge 70 को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 8GB रैम दी गई है। इसमें 256GB स्टोरेज मिलती है।

फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है। इस डिवाइस को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलती है।