
Motorola Razr 60 ULTRA India launch: Motorola Razr 50 सीरीज के बाद अब कंपनी भारतीय मार्केट में नई Motorola Razr 60 सीरीज को पेश करने वाली है। कंपनी ने फाइनली Motorola Razr 60 ULTRA फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। भारत से पहले यह सीरीज ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो अल्ट्रा मॉडल 7 इंच प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Amazon पर Motorola Razr 60 ULTRA फोन को डेडिकेडेट माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट से कंफर्म हो गया है कि कंपनी Motorola Razr 60 सीरीज के तहत भारत में पहले Motorola Razr 60 ULTRA फोन लेकर आने वाली है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए न केवल फोन का लुक, डिजाइन व कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है बल्कि ई-कॉमर्स जाइंट पर फोन के कुछ फीचर्स को भी कंफर्म किया गया है।
अमेजन पर मोटोरोला का नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप फोन तीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें ग्रीन, रेड व वुडेन ब्राउन कलर शामिल है। इसके अलावा, टीज किया गया है कि यह फोन तगड़ा AI Flip फोन होने वाला है। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा।
ग्लोबल मॉडल की बात करें, तो Motorola Razr 60 ULTRA फोन में 7 इंच का प्राइमरी व 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का ही दूसरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language