
Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च हो गया है। यह रेजर 60 लाइनअप का नया फ्लिप फोन है। इसके टॉप फीचर पर नजर डालें, तो फ्लिप फोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच की बैटरी और MediaTek Dimensity 7400 चिप मिलती है। आइए जानते हैं नए फ्लिप फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन…
Motorola Razr 60 की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में केवल 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसकी सेल 4 जून से ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव होगी।
#MotorolaRazr60 — a game-changer featuring the world’s first video gestures on a flip phone. Now available in India’s first flip phone with marble & fabric finishes.
At just ₹49,999. Sale starts from 4th June 12PM on Flipkart | https://t.co/azcEfy1Wlo | Leading retail stores
— Motorola India (@motorolaindia) May 28, 2025
मोटोरोला रेजर 60 में 6.96 इंच का मेन pOLED LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें 3.63 इंच की छोटी कवर स्क्रीन मिलती है। इस पर Gorilla Glass Victus ग्लास लगाया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फ्लिप फोन में 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस फ्लिप स्मार्टफोन में Moto AI का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे। इस डिवाइस अगले 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता रहेगा।
रेजर 60 फ्लिप फोन में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 50MP के मेन लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की बैटरी 4500mAh की है। इसको 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को IP48 की रेटिंग दी है। इससे फायदा यह होगा कि डिवाइस धूल और पानी से खराब नहीं होगा। अब कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language