comscore

Motorola Razr 60 फ्लिप फोन भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Motorola Razr 60 को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसमें 50MP कैमरा से लेकर Dimensity 7400 चिप तक मिलती है। इससे पहले मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा को उतारा गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च हो गया है। यह रेजर 60 लाइनअप का नया फ्लिप फोन है। इसके टॉप फीचर पर नजर डालें, तो फ्लिप फोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच की बैटरी और MediaTek Dimensity 7400 चिप मिलती है। आइए जानते हैं नए फ्लिप फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन… news और पढें: CES 2026: Motorola ने पेश किया यूनिफाइड AI प्लेटफॉर्म और AI पिन स्टाइल वियरेबल डिवाइस का प्रोटोटाइप

Motorola Razr 60 Price in India

Motorola Razr 60 की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में केवल 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसकी सेल 4 जून से ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव होगी। news और पढें: CES 2026: Motorola ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Fold किया पेश, जानें फीचर्स से लेकर कैमरा तक सब कुछ

Motorola Razr 60 Specifications

मोटोरोला रेजर 60 में 6.96 इंच का मेन pOLED LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें 3.63 इंच की छोटी कवर स्क्रीन मिलती है। इस पर Gorilla Glass Victus ग्लास लगाया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फ्लिप फोन में 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस फ्लिप स्मार्टफोन में Moto AI का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे। इस डिवाइस अगले 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता रहेगा।

कैमरा और बैटरी

रेजर 60 फ्लिप फोन में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 50MP के मेन लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की बैटरी 4500mAh की है। इसको 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

अन्य डिटेल

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को IP48 की रेटिंग दी है। इससे फायदा यह होगा कि डिवाइस धूल और पानी से खराब नहीं होगा। अब कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।