
Motorola कंपनी MWC 2023 के दौरान अपने रोलेबल स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश कर चुकी है। इसी बीच अब नए स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने मोटोरोला कंपनी ने नए रोलेबल स्मार्टफोन का पेटेंट स्पॉट किया है। इस पेटेंट United States Patent and Trademark Office (USPTO) पर स्पॉट किया गया है। नए पेटेंट के जरिए जानकारी मिली है कि मोटोरोला का यह नया रोलेबल स्मार्टफोन फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि उनकी टीम ने United States Patent and Trademark Office (USPTO) पर मोटोरोला का पेटेंट स्पॉट किया गया है। इस पेटेंट का टाइटल “Managing consistent fingerprint-on-display (fod) location on a rollable device having multiple fod sensors” है। वहीं, इसका मॉडल नंबर 12135587B1 का है। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Motorola Rizr की तरह ही है।
इस फोन की खासियत इसका रोलेबल डिजाइन नहीं बल्कि इसके साथ आने वाला धांसू सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इस स्मार्टफोन में आपको फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सिस्टम मिलेगा, जिसमें आपकी डिस्प्ले में कहीं भी टच करके फोन को अनलॉक कर सकेंगे। यह फीचर वर्तमान स्मार्टफोन में आने वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से अलग होने वाला है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ एक विशेष जगह पर स्थित रहता है।
इसके अलावा, नए रोलेबल मोटोरोला स्मार्टफोन में Motorola’s Rizr जैसे स्मार्टफोन वाला डिजाइन देखने को मिला है। इस फोन की डिस्प्ले डबल-टैप पर 5 इंच से 6.5 इंच तक एक्सपेंड हो सकेगी। फोन का साइज पॉकेट फ्रेंडली होगा। फोन का डिस्प्ले एक्सपेंड न होने की स्थिति में फोन के बैक पर कवर हो जाएगा, जो कि कवर डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिलहाल, कंपनी ने फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। संभावना है कि यह फोन मार्केट में जल्द ही लॉन्च नहीं होगा। कंपनी इस फोन को लाने में थोड़ा समय लगा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language