Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2025, 09:50 AM (IST)
Motorola ने हाल ही में Moto Razr 60 और Moto Buds Loop ओपन-ईयर ईयरबड्स के Swarovski क्रिस्टल वर्जन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इस फ्लिप फोन व ईयरबड्स को Pantone Ice Melt कलर में लाया गया है। इनमें Swarovski के क्रिस्टल जड़े हैं, जिससे डिवाइसेज दिखने में बहुत प्रीमियम लगते हैं। अब कंपनी ने इन दोनों स्पेशल एडिशन को भारत में भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इनका टीजर Flipkart पर लाइव हो गया है। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
एक्टिव टीजर को देखें तो Moto Razr 60 और Moto Buds Loop के Swarovski क्रिस्टल वर्जन को 1 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी के ‘Brilliant Collection’ का हिस्सा हैं। इनकी बिक्री Flipkart से की जाएगी। आपको बता दें कि मोटो रेजर 60 के स्टैंडर्ड वर्जन को मई में लॉन्च किया गया था। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
मोटो रेजर 60 की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.96 इंच का मेन FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जबकि इसमें 3.63 इंच का कवर स्क्रीन मिलती है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus लगाया गया है। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
पावर के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ-साथ 256GB स्टोरेज और Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोटोरोला के फ्लिप फोन में 50MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
कंपनी ने Moto Razr 60 में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 30W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।