Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2023, 01:20 PM (IST)
Motorola मिड सेगमेंट में G सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Moto G54 और Moto G84 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस दोनों डिवाइस को Moto G53 और Moto G82 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इस ही बीच दोनों मोबाइल फोन की इमेज सामने आई है, जिनमें इनकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, इन लीक फोटो से मोटो जी 54 और मोटो जी 84 के स्पेसिफिकेशन, कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की ओर से भी अभी तक जी लाइनअप के नए हैंडेसट्स की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से संबंधित किसी प्रकार का अपडेट नहीं दिया गया है। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
फोन एरिना अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर @evleaks ने मोटोरोला के Moto G54 और Moto G84 की फोटो शेयर की है। इन फोटो को देखने से पता चला कि मोटो जी 54 Outer Space और Coronet Blue कलर में उपलब्ध होगा। इसमें दो कैमरे मिलेंगे, जबकि फ्रंट में पंच-होल कटआउट होगा। वहीं, मोटो जी84 ब्लैक, लाइट ग्रीन और Pantone कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसके बैक-पैनल में लेदर जैसी फिनिश भी मिलेगी। इसमें भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला के मोटो जी 54 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
लीक्स के अनुसार, Moto G84 4GB RAM+128G और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ-साथ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर मिल सकते हैं।
जैसा कि ऊपर खबर में बताया कि Motorola ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स एवं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जी54 व जी84 को सितंबर में पेश किया जा सकता है। इनकी कीमत भी मिड रेंज में होगी।
मोटोरोला ऐज 40 को इस साल मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 6.55 इंच के FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 4600mAh तक की बैटरी मिलती है।