comscore

Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर

Motorola अब तक बाजार में कई clamshell स्टाइल वाले फोन उतार चुका है। अब कंपनी किताब की तरह खुलने वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है, जिससे बाजार में Samsung और Vivo जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2025, 03:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

फोल्डेबल सेगमेंट में Samsung और Vivo को कड़ी टक्कर देने के लिए Motorola अपना पहला फोल्डेबल फोन लाने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फोन की पहली झलक CES 2026 में देखने को मिल सकती है। इसमं गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की तरह अपडेटेड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसकी कीमत भी अन्य फोल्डेबल फोन के समान प्रीमियम रेंज में होगी। news और पढें: Samsung Galaxy A57 फोन 50MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! सभी फीचर्स-कीमत लीक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो यानी CES 2026 का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें मोटोरोल के बुक-स्टाइल में ओपन होने वाले फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग का संकेत दिया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Vivo V50e 5G को 949 देकर लाएं घर, Curved AMOLED डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अपकमिंग फोन को रेजर सीरीज के तहत लाया जा सकता है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे फोल्डेबल फोन्स से होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में मोटोरोला के केवल clamshell स्टाइल वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन के आने से कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्तार हो जाएगा। news और पढें: Smartphone launches Next Week in India: Vivo X200T से लेकर Redmi Note 15 Pro+ 5G तक भारत आ रहे ये फोन, देखें लिस्ट

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह फोन

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने पिछले महीने यानी नवंबर में Moto G57 Power को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें 6.7 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1050 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगा है।

इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। इसके कैमरे से 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसे 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।