comscore

Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

Motorola Edge 70 ग्लोबल मार्केट में आ चुका है। इस फोन को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच फोन के मुख्य फीचर्स लीक हो गए हैं। इसकी कीमत भी सामने आई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 04, 2025, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola ने हाल ही में Motorola Edge 70 को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। अब इस स्मार्टफोन को भारत में पेश करने की तैयारी चल रही है। इस बीच टिप्सटर मुकुल शर्मा (Mukul Shrama) ने एज 70 फोन की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी अहम डिटेल साझा की है। इसके साथ डिवाइस की बैटरी और संभावित कीमत से जुड़ी जानकारी भी दी है। news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

मुकुल की मानें, तो Motorola Edge 70 स्मार्टफोन को भारत में क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

news और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16

इस डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट में 4800mAh की बैटरी मिलती है, मगर टिप्सटर का दावा है कि इस फोन के भारतीय मॉडल में ग्लोबल वेरिएंट से बड़ी बैटरी दी जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि बड़ी बैटरी होने के बाद भी यह पतला होगा। हालांकि, अभी तक बैटरी की क्षमता का पता नहीं चला है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

बैटरी और चिपसेट को छोड़कर ऐज 70 के अन्य फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट के समान होंगे। अगर यह जानकारी सही होती है, तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 68 वॉट की वायर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलती है। यह एंड्रॉइड 16 बेस्ड Hello UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

कितनी हो सकती है कीमत ?

टिप्सटर ने बताया कि मोटोरोला ऐज 70 की कीमत भारतीय बाजार में 35000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।