comscore

Motorola Edge 60 की लॉन्च डेट अनाउंस, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें संभावित कीमत

Motorola Edge 60 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। यह फोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में आने वाला है। इसके फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 07, 2025, 10:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 सीरीज में नया स्मार्टफोन आने वाला है। यह Motorola Edge 60 है, जिसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek के प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। इसमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं यह फोन फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी से लैस है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत… news और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

कब लेगा बाजार में एंट्री

मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Edge 60 स्मार्टफोन को 10 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की माइक्रो साइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे कंफर्म हो गया है कि फोन की सेल इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। हालांकि, अभी तक कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। news और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें

Motorola Edge 60 के ऐसे होंगे फीचर्स

मोटोरोला ऐज 60 6.67 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिप, Mali-G615 MC2 GPU, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। news और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का Sony LYTIA 700C सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने ऐज 60 में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग मिली है। इसमें डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

कितनी हो सकती है कीमत

जैसा कि हमने आपको इस खबर में बताया कि ब्रांड ने अभी तक मोटोरोला ऐज 60 की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन की कीमत 29 से 31 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इससे शाओमी, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।