Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2025, 04:12 PM (IST)
Motorola edge 60 STYLUS स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी Moto edge 60 सीरीज के तहत नए फोन लेकर आने वाली है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए नए डिवाइस के लॉन्च का संकेत भी दे दिया है। ये फोन Moto edge 60 Pro और edge 60 हो सकते हैं। ये दोनों ही फोन 24 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत में भी इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal
Motorola India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो में दो स्मार्टफोन्स के किनारे देखने को मिल रहे हैं। इसके बाद वीडियो में Moto AI 2.0 देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी मोटोरोला एआई फीचर्स से लैस नए फोन लेकर आ सकती है। इस वीडियो के साथ #EdgeofExcellence जैसे टैग्स का भी इस्तेमाल किया गया है। और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
Boundaries will blur. Intelligence will redefine limits.
Get ready to meet the #EdgeOfExcellence.#Motorola #ComingSoon #MotoAI pic.twitter.com/25GpRkc14u— Motorola India (@motorolaindia) April 22, 2025
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी Moto Edge 60 सीरीज के तहत नए फोन भारत में भी लेकर आ सकती है। ये फोन Moto edge 60 Pro और edge 60 हो सकते हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी ये दोनों ही फोन ग्लोबल मार्केट में कलर पेश करने वाली है।
Moto Edge 60 के फीचर्स की बात करें, तो कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5200mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
वहीं, Moto Edge 60 Pro में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।