Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 16, 2024, 12:08 PM (IST)
Motorola Edge 50 Neo: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने ऐज 50 सीरीज के नए स्मार्टफोन मोटोरोला ऐज 50 निओ को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लाइनअप का पांचवा फोन है। इससे पहले ऐज 50, ऐज 50 प्रो, ऐज 50 फ्यूजन और ऐज 50 अल्ट्रा को मार्केट में उतारा जा चुका है। मेन फीचर्स की बात करें, तो ऐज 50 निओ में LTPO डिस्प्ले और 68W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस मोबाइल फोन में 30X AI जूम और Moto AI का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को अगले पांच साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाएंगे। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
मोटोरोला ऐज 50 निओ वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। इस फोन को MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी का सर्टिफिकेशन मिला है। यानी कि इसकी बॉडी काफी मजबूत है। इस मोबाइल फोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें AI स्टाइल सिंक और AI मैजिक कनवस जैसे एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
ऐज 50 निओ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी, दूसरा 10MP का टेलीफोटो और तीसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
नए 5जी स्मार्टफोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Sleek, durable, and MIL-810H certified, the #MotorolaEdge50Neo shines with Sony – LYTIA™ 700C, Adaptive Stabilization, and Pantone colors. 📱✨
Launched with 8+256GB at ₹22,999/-, sale starts 24 Sep @Flipkart, https://t.co/YA8qpSXba4 & leading stores.#ReadyForAnything
— Motorola India (@motorolaindia) September 16, 2024
Motorola Edge 50 Neo की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। इस प्राइस में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 24 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव होगी।