Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2025, 12:07 PM (IST)
Moto X70 Air Launch Confirm: ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में स्लिम मोबाइल फोन की एंट्री हो गई है। इनमें Samsung, Apple और Tecno जैसे ब्रांड के फोन्स शामिल हैं। इस कड़ी में अब मोटोरोला भी अपना सबसे पतला फोन बाजार में पेश करने वाला है। यह मोटो एक्स70 एयर है। इसे ग्रीन कलर में उतारा गया है। इसमें अपग्रेडेड कैमरा और क्वालकॉम की फ्लैगशिप चिप मिलेगी। इसके आने से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 ऐज और आईफोन एयर को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: Moto G67 Power 5G की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर Moto X70 Air की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इसका मतलब है कि यह स्लिम फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद अपकमिंग हैंडसेट को भारत समेत अन्य देशों में उतारा जाएगा। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Motorola Edge 60 Pro के दाम में आई 2500 की गिरावट, खरीदने का Best Time
कंपनी की ओर से जारी पोस्टर को देखने से पता चलता है कि Moto X70 Air एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होगा। इस फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। इसके रियर पैनल में दो कैमरा रिंग मिलेंगे, जिन पर कॉपर की कोटिंग दी गई है। यह ग्राहकों के लिए ग्रीन कलर में अवेलेबल होगा।
मोटोरोला ने अभी तक अपकमिंग फोन की थिकनेस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की मोटाई 5.6mm से 5.8mm के बीच होगी। यदि यह जानकारी सही होती है, तो यह डिवाइस भी iPhone Air और Galaxy S25 Edge के समान होगा।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए मोटोरोला के अपकमिंग मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में फ्लैट एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसके अलावा, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी तक दी जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने अभी तक मोटो एक्स70 एयर की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को नवंबर या फिर दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।