Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 23, 2025, 12:59 PM (IST)
Moto G86 Power 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड वेबसाइट लाइव हो गई है। इस साइट पर फोन के कई फीचर्स लिस्ट है। मोटोरोला का यह फोन 4500 Nits ब्राइटनेस के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। साथ ही कंपनी इस फोन में 3 दिन चलने वाली 6720mAh की दमदार बैटरी देने वाली है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियां। और पढें: Moto G57 Power की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 7000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री
कंपनी ने अपने Motorola India के ऑफिशियल X हैडल के जरिए Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 30 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगा। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
Introducing Golden Cypress, Cosmic Sky, and Spellbound—three stunning shades that bring the moto g86 POWER to life in signature style.
Launching July 30th on Flipkart, https://t.co/YA8qpSXba4, and leading retail stores.#MotoG86Power#PowerToDoAllऔर पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16
— Motorola India (@motorolaindia) July 23, 2025
Flipkart लिस्टिंग में Moto G86 Power 5G के सभी फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। इस फोन में 1.5k Super HD pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मौजूद होगी। वर्चुअली फोन में 24GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी फोन के बैक पर वीगन लेदर डिजाइन देगी, जिसमें आपको तीन शानदार कलर ऑप्शन मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT 600 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6720mAh की होगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 53 घंटे तक प्लेबैक प्रोवाइड करेगा। साथ ही फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलेगी।