Published By: Mona Dixit | Published: Jan 19, 2023, 09:53 AM (IST)
Motorola ग्लोबल मार्केट के लिए दो नए मिडरेंज स्मार्टफोन Moto G53 और Moto G73 लाने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोन के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी सामेन आई थी। अब नई रिपोर्ट में Moto G53 के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है। यह डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आएगा। लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
Pricebaba की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G53 5G में 6.53 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिवाइस को Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला का यह 5G फोन Android 13 पर रन करेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर लगा होगा। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
हैंडसेट को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 18W चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी देगी। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होगा। 5G के अलावा कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस eSIM और NFC जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
फोन का साइज 162.7 x 74.66 x 8.19mm और वजन 189 ग्राम के आसपास होगा। इसके रिटेल बॉक्स में फोन के साथ 10W का चार्जर, USB-A और USB-C चार्जिंग केबल मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, Moto G53 5G को यूरोप में 209 euros (लगभग 18,360 रुपये) में पेश किया जाएगा। हैंडसेट Blue, Pale Pink और Arctic Silver कलर ऑप्शन में आएगा। अभी कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी आगे आने वाले समय में फोन से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।