comscore

Moto G13 की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें स्पेसिफिकेशन और कैमरा

Moto G13 की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन भारत में 29 मार्च को दस्तक देगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 24, 2023, 10:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola भारत में 29 मार्च को ला रहा है नया हैंडसेट।
  • इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • यह फोन स्ट्रांग बैटरी बैकअप और आकर्षक कलर वेरिएंट में आएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola भारतीय मोबाइल बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Moto G13 होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है और यह 29 मार्च को दोपहर 12 बजे दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के कई फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन के भी संकेत दिए गए हैं। मोटोरोला इससे पहले G23, G53, और G73 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। news और पढें: 50MP कैमरा वाले Moto G13 पर जबरदस्त ऑफर, मात्र 334 रुपये महीना देकर घर लाएं यह मोबाइल फोन

Moto G13 के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिनमें मोबाइल के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही इस डिवाइस में स्ट्रांग बैटरी बैकअप के अलावा दो कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। news और पढें: Moto G13 की भारत में पहली सेल आज, कम कीमत में मिलते हैं दमदार स्पेसिफिकेशन

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन

Moto G13 में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही टियरड्रॉप नॉच दिया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP52 रेटिंग भी मिलेंगी, जो इस वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है। इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम

मोटोरोला के इस अपकमिंग हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करती है।

Moto G13 का कैमरा सेटअप

Moto G13 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Moto G13 की भारत में कीमत

यूरोपीय बाजार में Moto G13 की शुरुआती कीमत 179 यूरो (करीब 15,953) तय की है। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो भारत में इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है। भारतीय बाजार में इस दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो Lavender Blue और Matte Charcoal होगा। साथ ही यह बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।