Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2025, 12:15 PM (IST)
Moto G06 Power 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह G-सीरीज का नया मोबाइल फोन है। इसमें सीमलेस फंक्शनिंग के लिए MediaTek Helio G81 Extreme चिप, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके आने से बाजार में Realme, Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। और पढें: Upcoming Phones in India: Vivo V60e 5G से लेकर Moto G06 Power 5G तक, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
Moto G06 Power 5G एंड्रॉइड 15 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और पढें: MOTO G06 Power 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
G-सीरीज के इस स्मार्टफोन को डस्ट और वॉटर प्रूफ के लिए IP64 की रेटिंग मिली है। शानदार साउंड के लिए स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos से लैस हैं। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
जबरदस्त फोटोग्राफी के लिए मोटो जी06 पावर फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
यह मोबाइल फोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
कंपनी के अनुसार, मोटो जी06 पावर 5G की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। इस दाम में 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन Tendril, Tapestry and Laurel Oak कलर में अवेलेबल है। इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।