Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 01:16 PM (IST)
MOTO G06 Power 5G Launch Date: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने G-सीरीज के नए फोन मोटो जी06 पावर 5जी की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसे प्रीमियम लुक देने के लिए वेगन लेदर डिजाइन दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और MediaTek चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी, जो फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगी। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
कंपनी के मुताबिक, MOTO G06 Power 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन से 7 अक्टूबर 2025 को पर्दा उठाया जाएगा। इसका मुकाबला बाजार में मौजूद वीवो (Vivo), शाओमी (Xiaomi) और रियलमी (Realme) जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन से होगा। और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक्टिव माइक्रो-साइट के अनुसार, मोटो जी06 पावर में 6.88 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले है। इस पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 लगाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek G81 Extreme प्रोसेसर मिलेगा। और पढें: Moto G67 Power 5G की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI
यूजर्स की सुविधा के लिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मोटो जेस्चर (Moto Gestures) दिया गया है। इससे हाथ के इशारों से फोन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी06 पावर 5जी के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।
कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इस फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा या नहीं।
1. MOTO G06 Power 5G कब भारत में दस्तक देने वाला है ?
Ans. मोटोरोला इस स्मार्टफोन को 7 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है।
2. MOTO G06 Power में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है ?
Ans. फोटो क्लिक करने के लिए जी06 पावर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।