13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G 2025 और Moto G Power 2025 तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Moto G 2025 और Moto G Power 2025 फोन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हो गए हैं। यहां जानें फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 15, 2025, 07:34 PM IST

Moto G 2025

Moto G 2025 और Moto G Power 2025 फोन लॉन्च हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हैं। इन फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 US price, availability

कीमत की बात करें, तो Moto G 2025 फोन को ग्लोबल मार्केट में $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Moto G Power 2025 फोन की कीमत $299.99 (लगभग 26,000 रुपये) होंगे। मोटो जी 2025 फोन की सेल 30 जनवरी से शुरू हो सकती है। वहीं, पावर की सेल 6 फरवरी से शुरू हो सकती है।

Moto G 2025, Moto G Power 2025: Specifications

-6.7 इंच का डिस्प्ले/6.8 इंच डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh दमदार बैटरी

-30W फास्ट चार्जिंग

Moto G 2025 फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, पावर फोन 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, ये दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। मोटो जी 2025 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है।

TRENDING NOW

वहीं, दूसरी ओर Moto G Power 2025 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 5000mAh दमदार बैटरी के साथ आते हैं, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language