comscore

Lava Yuva Smart 2: 5000mAh बैटरी के साथ आया बजट स्मार्टफोन, कीमत 7000 रुपये से कम

Lava Yuva Smart 2 भारतीय बाजार में आ गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7 हजार से कम है। इसमें 5000mAh बैटरी, Unisoc प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2025, 03:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava का नया स्मार्टफोन Lava Yuva Smart 2 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल डिवाइस है, जिसे दो शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस डिवाइस में 3 जीबी रैम के साथ-साथ ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आइए यहां जानते हैं लावा के नए फोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल… news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

Lava Yuva Smart 2 Specifications

लावा यूवा स्मार्ट 2 Android 15 Go Edition पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए 2.5D ग्लास लगाया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

कैमरा

कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया है। इसके साथ AI लेंस भी मिलता है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है। news और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

बैटरी

लावा के बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके बॉटम में स्पीकर और ऑडियो जैक मिलता है। साथ ही, FM Radio को भी जगह दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Lava Yuva Smart 2 Price in India

कंपनी के मुताबिक, Lava Yuva Smart 2 की कीमत 6,099 रुपये रखी गई है। यह फोन Crystal Blue और Crystal Gold कलर में अवेलेबल है। इस हैंडसेट को लावा के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

FAQs

1. Lava के नए बजट स्मार्टफोन का नाम क्या है ?
Ans. लावा ने आज लावा यूवा स्मार्ट 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को बजट सेगमेंट में उतारा है।

2. Lava Yuva Smart 2 की कितनी कीमत रखी गई है ?
Ans. कंपनी के अनुसार, लावा यूवा स्मार्ट 2 की कीमत 6,099 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को लावा के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

3. Lava Yuva Smart 2 में कितने mAh की बैटरी मिलती है ?
Ans. लावा के इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।