Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2025, 01:18 PM (IST)
Lava ने बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर Lava Storm Lite 5G और Lava Storm Play 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो दोनों डिवाइस में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, दोनों फोन Android 15 पर काम करते हैं। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
सबसे पहले Lava Storm Lite 5G की बात करें, तो यह फोन Astral Blue और Cosmic Titanium कलर में अवेलेबल है। इस डिवाइस की कीमत 7,999 रुपये तय की गई है। इस प्राइस में केवल 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल 24 जून से शुरू होगी। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
Lava Storm Play 5G की कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसकी सेल 19 जून 2025 से शुरू होगी।
Storm Play – World’s First MediaTek Dimensity 7060
Processor*
Sale Starts 24 June, 12 PM only on Amazon
Price: ₹9,999
Get Notified: https://t.co/VxNQjcMnq3*Source: Techarc (Smartphones under 10k) pic.twitter.com/jf6u8Kap6c
— Lava Mobiles (@LavaMobile) June 13, 2025
Lava Storm Lite और Storm Play 5G में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ वर्क करने के लिए स्ट्रॉम लाइट में MediaTek Dimensity 6400 चिप दी गई है, जबकि स्ट्रॉम प्ले फोन में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ दोनों डिवाइस में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
लावा के दोनों स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन्स में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
लावा स्ट्रॉम लाइट 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं, स्ट्रॉम प्ले में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
लावा के दोनों स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग मिली है। दोनों में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इनके साथ फोन्स में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।