Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2024, 03:57 PM (IST)
Lava ने हाल ही में Lava Blaze Duo 5G को दो डिस्प्ले के साथ भारत में पेश किया था। अब स्मार्टफोन कंपनी नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया गया है, जिससे कैमरा स्पेक्स सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक डिवाइस के नाम से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही लॉन्च डेट का ऐलान किया गया है। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
टेक ब्रांड Lava ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर वीडियो साझा की है। इसे देखने से पता चला है कि अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस हैंडसेट में पंच-होल कटआउट मिलेगा। बैक-पैनल में रेक्टेंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके आसपास LED स्ट्राइप लाइट लगी हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
इन लाइट का इस्तेमाल कॉल-मैसेज और रिमाइंडर जैसे नोटिफिकेशन के लिए किया जा सकेगा। इन्हें अपने अनुसार कस्टामाइज करने की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी तक डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
हालियां रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में बढ़िया फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें AMOLED डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर मिलने की संभावना है। साथ ही, डिवाइस में 5000mAh की जंबो बैटरी भी दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
लावा की ओर से नए स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत मिड रेंज में रखी जाएगी। इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo, OPPO और Realme के मोबाइल फोन्स से होगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि लावा ब्लेज डुओ 5जी को कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस हैंडसेट की कीमत 16,999 रुपये शुरू होती है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके रियर 1.58 इंच का एमोलेड सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर भी है और यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।