Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2025, 07:46 PM (IST)
Lava ने हाल ही में Lava Agni 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी एक और स्मार्टफोन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। यह Lava Shark Pro 5G हो सकता है, जिसे Lava Shark 2 4G के सक्सेसर के तौर पर लाया जाना है। इस अपकमिंग डिवाइस में 5जी कनेक्टिविटी के साथ-साथ दमदार बैटरी और मिड रेंज की चिप मिल सकती है। इसे IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। और पढें: Lava AGNI 4 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा
गैजेट्स 360 अपनी रिपोर्ट में टिप्सटर पारस गुगलानी का हवाला देते हुआ बताया कि Lava Shark Pro 5G को IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इससे डिवाइस की जल्द लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। इसका मॉडल नंबर LXX527 है। हालांकि, लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स, लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Lava Agni 4 का अनोखा ऑफर, खरीदने से पहले घर लाएं फोन, मिलेगा Home Demo
लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लावा के अपकमिंग फोन लावा शार्क प्रो 5जी में Unisoc T765 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले और 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
लावा शार्क 2 4जी स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की प्राइसिंग बजट रेंज में रखी गई है। इसमें फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 64GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें Unisoc T7250 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। बेहतर नेटवर्क के लिए फोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।