Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 25, 2025, 01:02 PM (IST)
Lava Shark स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे 7000 से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो लावा के फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, खूबियों और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
कंपनी ने Lava Shark फोन को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन में दो कलर ऑप्शन Titanium Gold और Stealth Black मिलते हैं। फोन की सेल जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में शुरू की जाएगी। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
फीचर्स की बात करें, तो Lava Shark फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट भी दिया गया है। पानी से बचवा के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 64GB तक की है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक का टॉक-टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, and Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac सपोर्ट मौजूद है।