
Lava ने शार्क सीरीज के नए स्मार्टफोन Lava Shark 5G की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसके साथ लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस डिवाइस को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला शाओमी, वीवो, ओप्पो और टेक्नो जैसी कंपनियों के हैंडसेट से होगा।
लावा के मुताबिक, Lava Shark 5G स्मार्टफोन 23 मई 2025 को भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल यह साफ नहीं किया गया है कि इस डिवाइस की शुरुआती कीमत क्या होगी और इसमें कैसे फीचर्स मिलेंगे। लीक्स की मानें, तो डिवाइस का स्टार्टिंग प्राइस 10 हजार के आसपास रखा जा सकता है।
इस डिवाइस में स्मूथ वर्किंग के लिए LPDDR4X RAM और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में AI टेक्नोलॉजी वाला 13MP का कैमरा मिल सकता है। इसको IP54 की रेटिंग मिलेगी। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा।
स्मूथ फंक्शनिंग प्रदान करने के लिए लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन में Unisoc T765 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा।
आपको बताते चलें कि लावा ने इस साल लावा शार्क 4जी को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
यह डिवाइस Unisoc T606 चिप से लैस है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language