comscore

Lava SHARK 2 4G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम

Lava SHARK 2 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन के सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2025, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava SHARK 2 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 4G स्मार्टफोन है, जो कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए SHARK का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो लावा का नया स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में Octa-Core UNISOC T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Lava Probuds Aria 911 को मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका, देसी ब्रांड का दिवाली ऑफर

Lava SHARK 2 4G Pricing and availability

कंपनी ने Lava SHARK 2 4G को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन की सेल Lava स्टोर पर अक्टूबर से शुरू होने वाली है। साथ ही फोन में Eclipse Grey और Aurora Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां


Lava SHARK 2 4G Specs

फीचर्स की बात करें, तो Lava SHARK 2 4G में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन UNISOC T7250 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM + 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 15 के साथ आता है, जिसके साथ आपको 1 एंड्रॉइड अपडेट और 2 सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविची के लिए फोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz), Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C आदि शामिल है।