
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 09:19 PM (IST)
Lava Play Ultra 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट 5G गेमिंग स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज दी है। फोटोग्राफी के लिए फोन 64MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यहां जानें कीमत और खूबियां। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
कीमत की बात करें, तो Lava Play Ultra 5G को कंपनी ने 14,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इस फोन की सेल 25 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Arctic Frost और Arctic Slate मिलते हैं। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
Play Ultra 5G – Level Up Your Play 🔥
Priced at –
6GB+128GB – ₹13,999*
8GB+128GB – ₹15,499*और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
✅ 2.5GHz MediaTek Dimensity 7300 Processor (4nm) – 7,00,000+ AnTuTu Score
✅ 16.94cm (6.67″) FHD+ FLAT AMOLED Display with 120Hz Refresh Rate & Much more.*Inclusive of Bank Offers pic.twitter.com/AoanNVuPNc
— Lava Mobiles (@LavaMobile) August 20, 2025
फीचर्स की बात करें, तो Lava Play Ultra 5G फोन में 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर स्टैंडबाय पर 510 घंटे तक यूसेज देता है।