Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2025, 04:36 PM (IST)
Lava कंपनी जल्द ही मार्केट में Direct-to-Mobile (D2M) टेक्नोलॉजी वाला फीचर फोन लेकर आने वाली है। इस फोन की खासियत यह होगी कि इस फोन पर यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के Live TV को एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी इस फोन को WAVES (World Audio Visual and Entertainment Summit) 2025 इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। सिर्फ लाइव टीवी ही नहीं बल्कि इस फीचर फोन पर आपको OTT, ऑडियो, वीडियो व मैसेज जैसी सुविधाओं का एक्सेस मिलेगा, वो भी बिना इंटरनेट व वाई-फाई कनेक्शन के। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Lava Blaze Duo 3 दो स्क्रीन के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 17,000 रुपये से कम
World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) 2025 की शुरुआत 1 मई से हो रही है, जो कि 4 मई तक जारी रहेगा। इस इवेंट के दौरान LAVA कंपनी अपने D2M टेक्नोलॉजी वाले फीचर फोन को पेश करने वाली है। जैसे कि हमने बताया यह भले ही फीचर फोन हो, लेकिन नई टेक्नोलॉजी के सहारे इस फोन के तहत आपको कम कीमत में स्मार्टफोन वाला एक्सपीरियंस मिलने वाला है। और पढें: Lava Blaze Duo 3 फोन 2 डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
D2M Technology एक ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी है, जिसमें बेस स्टेशन के जरिए सीधे सिग्नल आपके फोन में आते हैं। यह सर्विस FM Radio की तरह ही काम करती है। हालांकि, यह ऑडियो से एडवांस वीडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी। इनके बेस स्टेशन को भारत के अलग-अलग इलाकों में सेट किया जाएगा, जिसके बाद फोन डायरेक्ट इन बेस स्टेशन से कनेक्ट हो जाएंगे। इन सिग्नल्स के जरिए लाइव टीवी, ओटीटी व मैसेज आदि का एक्सेस प्राप्त होता है, वो भी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
ध्यान देने वाली बात यह है कि D2M टेक्नोलॉजी खासतौर पर फीचर फोन में ही पेश की जा सकती है, जिसमें 4G व इंटरनेट कनेक्शन का एक्सेस नहीं मिलता।
Lava कंपनी ने इस फोन के लिए Tejas Networks व Free Stream Technologies के साथ साझेदारी की है। ये कंपनियां मिलकर D2M सपोर्ट वाले फोन का निर्माण करेंगी। फोन की फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek MT6261 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलेगा।