comscore

Lava Bold N1 5G शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 हजार से कम

Lava बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लेकर आ गया है। यह Lava Bold N1 5G है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले और 128GB स्टोरेज दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2025, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G लॉन्च कर दिया है। इस 5जी स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लाया गया है। मेन स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU के साथ UNISOC T765 चिपसेट मिलती है। इसमें रेयर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसके आने से रियलमी और टेक्नो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

Lava Bold N1 5G Specifications

लावा बोल्ड एन1 5जी में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में UNISOC T765 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसके साथ 4GB रैम मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB दी गई है। इसे आप एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है। इसको 2 साल तक एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। अब कैमरे की बात करें, तो कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 13MP का रेयर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। news और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

अन्य फीचर्स

पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Lava Bold N1 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसको डस्ट और स्प्लैश प्रूफ के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से लावा के नए बजट स्मार्टफोन में 5G SA / NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, GLONASS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Lava Bold N1 5G Pricing and Availability

कंपनी के अनुसार, Lava Bold N1 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। इसका 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 7999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल Amazon Great Indian Festival सेल के साथ शुरू होगी। इस पर 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

FAQs

1. Lava के लेटेस्ट स्मार्टफोन का क्या नाम है ?
Ans. लावा ने आज जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, वो Lava Bold N1 5G है।

2. Lava Bold N1 स्मार्टफोन की कीमत क्या है ?
Ans. कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी है।

3. Lava Bold N1 5G फोन में कितने mAh की बैटरी मिलती है ?
Ans. लावा ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है।