17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Blaze 3 5G: सस्ता 5G फोन चुपके से लॉन्च, कीमत 10,000 से भी कम

Lava Blaze 3 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सस्ता 5G फोन है, जो कि 10 हजार से भी कम की कीमत में पेश किया गया है।

Published By: Manisha

Published: Sep 15, 2024, 04:12 PM IST

Untitled design - 2024-09-15T143739.420

Lava Blaze 3 5G India launch: लावा का नया सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस 5G फोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। फीचर्स क बात करें, तो फोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए लावा के फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। साथ ही यह फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यहां जानें डिटेल्स।

Lava Blaze 3 5G Price In India

कंपनी ने Lava Mobiles के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Lava Blaze 3 5G की लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर की है। इस पोस्ट के मुताबिक, फोन की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन खरीद के लिए Amazon पर लिस्ट हो चुका है। हालांकि, फोन की सेल 18 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और गोल्ड में पेश किया है।

Lava Blaze 3 5G Specifications

Lava Blaze 3 5G फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM + 6GB वर्चुअल RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 128GB की है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की चार्जिंग स्पीड मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language