Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2024, 04:12 PM (IST)
Lava Blaze 3 5G India launch: लावा का नया सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस 5G फोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। फीचर्स क बात करें, तो फोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए लावा के फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। साथ ही यह फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Lava Blaze Duo 3 दो स्क्रीन के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 17,000 रुपये से कम
कंपनी ने Lava Mobiles के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Lava Blaze 3 5G की लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर की है। इस पोस्ट के मुताबिक, फोन की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन खरीद के लिए Amazon पर लिस्ट हो चुका है। हालांकि, फोन की सेल 18 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और गोल्ड में पेश किया है। और पढें: Lava Blaze Duo 3 फोन 2 डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
LAVA Blaze 3 5G: Performance that matches your VIBE!
और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Sale Starts 18th Sept, 12 AM only on @amazonIN
Special Launch Price: ₹9,999**Incl. of bank offers
Know more: https://t.co/MVVJxYzXQG#Blaze3 5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/xkPHlpK3D7— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 15, 2024
Lava Blaze 3 5G फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM + 6GB वर्चुअल RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 128GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की चार्जिंग स्पीड मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।