Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2025, 01:00 PM (IST)
Lava Agni 4 launched in India. Check all details here.
और पढें: Lava Agni 4 का अनोखा ऑफर, खरीदने से पहले घर लाएं फोन, मिलेगा Home Demo
Lava AGNI 4 भारत में लॉन्च हो गया है। यह पहला भारतीय स्मार्टफोन है, जो Vayu AI के साथ आया है। इसके जरिए डिवाइस में एआई फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हैंडसेट में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए यहां जानते हैं लावा के नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन… और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
लावा के अनुसार, Lava AGNI 4 की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इस दाम में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह Phantom Black और Lunar Mist कलर में अवेलेबल है। इस पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर 25 नवंबर 2025 से शुरू होगी। और पढें: Lava Agni 4: लॉन्च से पहले इन 8 फोटो में देखें पहली झलक
Introducing AGNI 4: Fire For More
Full video on YouTube: https://t.co/ftAb1KWZrh
Sale Starts 25th Nov | 12PM
Special Launch Offer: ₹22,999*
Only on Amazon✅ Stunning design with aluminium alloy frame with AG glass back
✅ 3 OS upgrades + 4 years of security upgrades#Agni4 pic.twitter.com/fQMEO4ZTRl— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 20, 2025
Lava AGNI 4 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेलजूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स और 1.07 बिलियन कलर है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है। इसकी स्टोरेज 8GB LPDDR5X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा अग्नी 4 में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसको IP64 की रेटिंग दी गई है।
डेटा सुरक्षित रखने के लिए Lava AGNI 4 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।