comscore

itel Flip 1: सबसे सस्ता फ्लिप फोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 2,499 रुपये

Itel Flip 1 सबसे सस्ता फ्लिप फोन है, जिसके बैक पर प्रीमियम लैदर डिजाइन मिलता है। यहां जानें फोन के सभी फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 06:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Flip 1 India launched: itel कंपनी भारत में अपना फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इस फ्लिप फोन को itel Flip 1 नाम से पेश किया गया है। इस फोन को Flip it lik a Boss टैगलाइन के साथ लाया गया है। इस फ्लिप फोन के बैक पर शानदार लैदर फिनिश देखने को मिलता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फोन की कीमत 3000 रुपये से भी कम की है। यह कंपनी का एक फीचर फ्लिप फोन है, जिसमें आपको लैदर प्रीमियम डिजाइन, टाइप-सी चार्जिंग और ब्लूटूथ कॉलर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

itel Flip 1 Price in India

कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए itel Flip 1 फोन लॉन्च की जानकारी दी। इस फोन की कीमत सिर्फ 2,499 रुपये है। बैक पैनल से भले ही यह प्रीमियम फ्लिप स्मार्टफोन लगे, लेकिन यह कंपनी का एक फीचर कीपैड वाला फोन है। news और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत


itel Flip 1 Specs

फीचर्स की बात करें, तो itel Flip 1 फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन मिलती है। फोन के बैक पर लैदर डिजाइन दिया गया है। कीपैड पर ग्लास डिजाइन मिलता है। इस फोन में आपको ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलता है। फोन में ग्लास कीपैड दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर VGA कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 1200mAh की है, जिसके साथ आपका यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक का बैकअप प्रोवाइड करेगा।