comscore

10 हजार से कम में लॉन्च हुआ 50MP कैमरे वाला नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

Itel ColorPro 5G स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 12GB तक RAM जैसे कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2024, 11:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • itel ColorPro 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • इस फोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है।
  • फोन एक ही वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में आता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel ColorPro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को कई बेनिफिट्स जैसे फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि मिल रहे हैं। itel ने इस फोन को नेक्स्ट जेनरेशन IVCO (itel Vivid Color) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel ColorPro 5G Price in India

कंपनी ने अपने इस पावरफुल 5G++ स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री में 3000 रुपये का डफल ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। साथ ही, स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में एक बार के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी, जिसकी कीमत आमतौर पर 2000 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन Lavender Fantasy और River Blue में लाया गया है। news और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो itel ColorPro 5G फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 10 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

फोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को लॉक अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट फेस आईडी को भी सपोर्ट करता है।