
itel ColorPro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को कई बेनिफिट्स जैसे फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि मिल रहे हैं। itel ने इस फोन को नेक्स्ट जेनरेशन IVCO (itel Vivid Color) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कंपनी ने अपने इस पावरफुल 5G++ स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री में 3000 रुपये का डफल ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। साथ ही, स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में एक बार के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी, जिसकी कीमत आमतौर पर 2000 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन Lavender Fantasy और River Blue में लाया गया है।
Introducing the itel ColorPro 5G Smartphone– a revolution in your hands. Experience the breakthrough IVCO technology and ultra-fast 5G++ connectivity at just Rs 9999. It’s not just a phone; it’s a game-changer.#itelColorPro5G #ColorPro5G #itelSmartphone #BeUnstoppable pic.twitter.com/bEJU5GgrHf
— itel India (@itel_india) July 17, 2024
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो itel ColorPro 5G फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 10 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
फोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को लॉक अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट फेस आईडी को भी सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language