comscore

Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

Itel A90 Limited Edition स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन बेहतर ड्यूरिबिल्टी फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2025, 03:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Itel A90 Limited Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह मई में लॉन्च हुए Itel A90 का ही लिमिटेड एडिशन है, जिसे कंपनी ने बेहतर ड्यूरिबिल्टी फीचर्स के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो आईटेल के फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7100 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं कीमत और खूबियां। news और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम

itel A90 Limited Edition price and availability

कीमत की बात करें, तो itel A90 Limited Edition को कंपनी ने 6,399 रुपये में पेश किया है। यह दाम फोन के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा, फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,899 रुपये है। इस फोन में तीन Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Amazon Great Freedom Festival सेल ने काटा गदर, 6000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन

itel A90 Limited Edition specifications and features

फीचर्स की बात करें, तो itel A90 Limited Edition में अपग्रेडेड ड्यूरिबिल्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन MIL-STD-810H मिल्ट्री-ग्रेड सर्टिफाइड है, जो कि ड्रॉप और शॉक टेस्ट पास है। इसके अलावा, फोन में 3P का वादा किया गया है, जिसमें Protection against dust, water और drops शामिल है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। news और पढें: itel Super Guru 4G Max भारत का पहला AI इनेबल फीचर फोन लॉन्च, कीमत 3000 से कम

साथ ही फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको Dynamic Bar सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें नोटिफिकेशन, बैटरी स्टेटस व कॉल आदि के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इसके अलावा, फोन Unisoc T7100 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आप 4GB तक RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन Android 14 Go के साथ आता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।