Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 22, 2024, 01:13 PM (IST)
itel A80 स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने ऑफिशियली इस स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर टीज करना शुरू कर दिया है। टीजर पोस्टर के जरिए फोन का डिजाइन भी लॉन्च से पहले रिवील हो गया है, जिसमें फोन का बैक पैनल देखने को मिला है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम
itel India ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर itel A80 स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है। इससे साफ होता है कि यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। iTel वेबसाइट पर फोन का टीजर पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें फोन का बैन पैनल डिजाइन देखने को मिला है। और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ऐसे में फोन के फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 500 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है। और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में Type-C सपोर्ट मिलता है।
यह फीचर ग्लोबल वेरिएंट में मिलते हैं। हालांकि, भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल से कितना अलग होगा, यह लॉन्च के वक्त ही साफ होगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी जाएगी।