
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 26, 2023, 01:01 PM (IST)
itel कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी जल्द ही 256GB स्टोरेज वाला फोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस फोन का नाम itel A70 हो सकता है। खास बात यह है कि इस फोन की कीमत 8000 से कम की होगी। इतना ही नहीं लीक रिपोर्ट में इस फोन के रेंडर्स भी रिवील किए गए हैं, जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। रेंडर्स में फोन यैलो, ग्रीन, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स। और पढें: 12GB RAM वाला फोन सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदें, मिलेगा iPhone जैसा डिजाइन
91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में itel A70 स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी भारत का पहला 256GB स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस फोन की कीमत 8000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन में 128GB स्टोरेज मॉडल भी शामिल होगा। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM भी मिलेगी। इसमें 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी शामिल हो सकता है। और पढें: 5000mAh Battery Smartphone under 10000 on Amazon: 10 हजार से कम में खरीदें 5000mAh बैटरी फोन, देखें लिस्ट
जैसे कि हमने बताया लीक रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स भी लीक किए गए हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिले हैं। रेंडर्स में फोन यैलो, ग्रीन, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है। डिजाइन की बात करें, तो फोन में घुमावरदार किनारे देखे गए हैं। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले में नॉच डिजाइन दिया गया है। बाएं किनारे पर सिम-ट्रे को जगह दी गई है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, लीक्स का रूख करें तो आइटेल का यह सस्ता फोन जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ समय पहले कंपनी ने itel A05s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 6499 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइटेल के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है।