comscore
05 Dec, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

itel A05s फोन 4000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7 हजार से भी कम

Itel A05s फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल फोन है, जिसमें 4000mAh बैटरी मिलती है। कंपनी ने इस फोन को 7000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। जानें सभी फीचर्स।

Edited By: Manisha

Published: Oct 16, 2023, 11:21 AM IST

itel A05s
itel A05s

Story Highlights

  • Itel A05s फोन भारत में लॉन्च हो गया है
  • फोन की कीमत 7000 रुपये से कम की है
  • आईटेल का यह फोन 4000mAh बैटरी से लैस है

itel A05s भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने 7 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्रंट और बैक दोनों जगह 5MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल।

Itel A05s price in India and Availability

कंपनी ने Itel A05s स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। कंपनी ने फोन में Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue और Glorious Orange कलर ऑप्शन पेश किए हैं। यह फोन खरीद के लिए itel India की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है।

Itel A05s specifications and features

-6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले

-Android 13 Go edition

-2GB RAM और 32GB स्टोरेज

-Unisoc SC9863A प्रोसेसर

-5MP का सिंगल रियर कैमरा

-5MP सेल्फी कैमरा

-4000mAh बैटरी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइटेल ए05एस फोन में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन Android 13 Go edition पर काम करता है। इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए आईटेल के इस सस्ते फोन में 5MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4000mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language