comscore

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

IQOO Z9 5G स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। फोन में रैम बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2024, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z9 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आया है।
  • इस फोन की सेल अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
  • इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। यह सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन और ब्राइट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। हैंडसेट 7.88mm अल्ट्रा स्लिम है। फोन बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ आया है। डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। आइये, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

iQOO Z9 5G Price in India

स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Graphene Blue और Brushed Green में लाया गया है। इसकी सेल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। यह सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। सभी यूजर्स के लिए सेल 14 मार्च से शुरू हो जाएगी। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके बाद फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइट 1800 nits और 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है।

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 44W FlashCharge को सपोर्ट करता है। फोन 8GB RAM के साथ आता है। इसमें 8GB एक्सटेंड रैम का ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है। यह अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2MP का पोट्रेट लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसे 1P54 रेटिंग के साथ लाया गया है। इसका वजन 188 ग्राम है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है।