
टेक कंपनी आईक्यू ने iQOO Z7 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस लाइनअप में आने वाले iQOO Z7 और iQOO Z7x को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों डिवाइस को सबसे पहले चीन में पेश किया गया, जबकि भारत में लाइनअप के प्रमुख मॉडल यानी आईक्यू जेड 7 से पर्दा उठाया गया था।
टिप्सटर पारस गुगलानी के अनुसार, कंपनी iQOO Z7 स्मार्टफोन सीरीज को 3 अप्रैल के दिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
IQOO Z7 Series Global debut on 3rd April
IQOO Z7 5G with SD 782G and IQOO Z7x 5G with SD695 pic.twitter.com/gG4FODVd1h
— Paras Guglani (@passionategeekz) March 28, 2023
आईक्यू जेड 7 और जेड 7 एक्स स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन दोनों लेटेस्ट हैंडसेट्स में 6.64 इंच का सेंटर पंच होल वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इनके डिस्प्ले को एडेप्टिव ब्राइटनेस सहित HDR10 का सपोर्ट का साथ मिला है।
कंपनी ने iQOO Z7 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का मेन सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का अन्य सेंसर है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Z7x फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए आईक्यू जेड 7 में Snapdragon 782G चिपसेट दी गई है, जबकि Z7x में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन्स लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करते हैं।
आईक्यू जेड 7 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि iQOO Z7x में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी मिलती है। इन दोनों हैंडसेट्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language