11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z10R की लॉन्च डेट कंफर्म, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ होगी धमाकेदार एंट्री

IQOO Z10R फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा वाले धांसू फीचर्स से लैस होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 15, 2025, 12:49 PM IST

Vivo (43)

iQOO Z10R स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को टीज किया था। वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। इस फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, फोन के कुछ फीचर्स भी कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक देने वाला बै। डिजाइन की बात करें, तो यह फोन Vivo V50 जैसा दिखता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन वीवो के फीचर्स से लैस हो सकता है।

iQOO India ने iQOO Z10R फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Amazon व iQOO पर उपलब्ध होगी। आइकू माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं।


साइट के मुताबिक, iQOO Z10R फोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। वहीं, रियर में Sony IMX882 4K कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा OIS सपोर्ट से लैस होने वाला है।

iQOO Z10R Leak Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो iQOO Z10R फन 6.77 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। वहीं, सेल्फी में तो कंफर्म है कि 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language